दक्षिण कोरिया ने आईओसी के नियम के बाद ओलंपिक गांव से बैनर हटाये

दक्षिण कोरिया ने आईओसी के नियम के बाद ओलंपिक गांव से बैनर हटाये

दक्षिण कोरिया ने आईओसी के नियम के बाद ओलंपिक गांव से बैनर हटाये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: July 17, 2021 10:00 am IST

सोल, 17 जुलाई (एपी) दक्षिण कोरिया की ओलंपिक समिति ने शनिवार को कहा कि उसने तोक्यो में ओलंपिक खेल गांव में लगे बैनर हटा दिये हैं जिसमें कोरिया और जापान के बीच 16वीं शताब्दी में हुए युद्ध का जिक्र किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इन बैनर को उकसाने वाला करार किया था।

दक्षिण कोरिया की ओलंपिक समिति ने आईओसी से यह वादा मिलने के बाद बैनर हटाने का फैसला किया कि स्टेडियम और ओलंपिक के अन्य स्थलों पर जापान के ‘उगते सूरज’ के झंडे पर भी प्रतिबंध लगाया जायेगा।

 ⁠

दक्षिण कोरिया के खिलाड़ियों के कमरों की बालकनी में ये बैनर लगे थे जिनका जापान के कुछ लोगों ने विरोध किया था। इन बैनर पर संदेश लिखा था, ‘‘मेरे पास अब भी पांच करोड़ कोरियाई लोगों का समर्थन है। ’’

एपी नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में