दक्षिण के अंकित, सिद्धार्थ की 192 रन की साझेदारी के बावजूद मध्य क्षेत्र दलीप ट्रॉफी जीतने के करीब

दक्षिण के अंकित, सिद्धार्थ की 192 रन की साझेदारी के बावजूद मध्य क्षेत्र दलीप ट्रॉफी जीतने के करीब

दक्षिण के अंकित, सिद्धार्थ की 192 रन की साझेदारी के बावजूद मध्य क्षेत्र दलीप ट्रॉफी जीतने के करीब
Modified Date: September 14, 2025 / 05:43 pm IST
Published Date: September 14, 2025 5:43 pm IST

बेंगलुरू, 14 सितंबर (भाषा ) दक्षिण क्षेत्र के अंकित शर्मा और आंद्रे सिद्धार्थ ने रक्षात्मक बल्लेबाजी का बेहतरीन नमूना पेश किया लेकिन मध्य क्षेत्र 11 साल में पहली बार दलीप ट्रॉफी खिताब जीतने के करीब है जिसे पांचवें और आखिरी दिन जीत के लिये सिर्फ 65 रन की जरूरत है ।

अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 129 रन से आगे खेलते हुए दक्षिण ने पहले सत्र में 120 रन जोड़े लेकिन चार विकेट भी गंवाये ।उसकी दूसरी पारी 426 रन पर खत्म हो गई । मध्य के लिये स्पिनर कुमार कार्तिकेय और सारांश जैन ने मिलकर सात विकेट चटकाये ।

दक्षिण क्षेत्र के पास सिर्फ 64 रन की बढत है और पांचवें दिन मध्य क्षेत्र के लिये जीत बस औपचारिकता मात्र लग रही है ।

 ⁠

अंकित ( 168 गेंद में 99 रन ) और सिद्धार्थ (190 गेंद में नाबाद 84) ने सातवें विकेट के लिये 192 रन जोड़े । एक समय दक्षिण का स्कोर छह विकेट पर 222 रन था और पारी की हार टालने के लिये 363 रन के लक्ष्य से टीम 141 रन पीछे थी ।

मध्य के लिये कार्तिकेय ने 110 रन देकर चार और जैन ने 130 रन देकर तीन विकेट लिये ।

अंकित शतक से एक रन से चूक गए और कार्तिकेय की गेंद पर रजत पाटीदार को आसान कैच दे बैठे । अंकित के आउट होने के बाद दक्षिण के बाकी तीन विकेट आसानी से निकल गए ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में