उमर मामले में खेल पंचाट ने फैसला सुरक्षित रखा

उमर मामले में खेल पंचाट ने फैसला सुरक्षित रखा

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 07:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

कराची, तीन दिसंबर ( भाषा ) खेल पंचाट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल द्वारा लगाये गए तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ बल्लेबाज उमर अकमल की अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है ।

खेल पंचाट ने मामले की सात घंटे तक वर्चुअल सुनवाई की । दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उसने अपना फैसला सुरक्षित रखा ।

बल्लेबाज के करीबी सूत्र ने कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उमर के वकील ने वीडियो लिंक के जरिये अपना अपना पक्ष रखा ।’’

इससे पहले पीसीबी के स्वतंत्र अधिनिर्णायक ने उमर का प्रतिबंध तीन साल से घटाकर 18 महीने का कर दिया था । इसके बाद पीसीबी ने प्रतिबंध में कटौती के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की जबकि उमर ने कुल प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपील दायर की ।

उमर पर पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सत्र से पहले दो अलग अलग मामलों में पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है ।

भाषा

मोना

मोना