मुंबई, 28 दिसंबर (भाषा) मुंबई युवा कांग्रेस ने रविवार को उन्नाव बलात्कार मामले के दोषी और भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर को दी गई राहत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 23 दिसंबर को उन्नाव बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सेंगर की सजा को यह कहते हुए निलंबित कर दिया कि वह पहले ही सात साल और पांच महीने जेल में बिता चुके हैं। बलात्कार मामले में उनकी दोषसिद्धि और सजा को चुनौती देने वाली अपील लंबित रहने तक उनकी सजा निलंबित कर दी गई है।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इस फैसले ने भाजपा के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ नारे के पाखंड को उजागर कर दिया है।
मुंबई युवा कांग्रेस की अध्यक्ष जीनत शबरीन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सांताक्रूज से चर्चगेट तक एक लोकल ट्रेन में यात्रा की और यात्रियों के साथ सीधे बातचीत करके इस मामले और दोषी नेता को कथित रूप से दिए जा रहे संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाई।
प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराधों के दोषियों को संरक्षण दे रही है और ऐसे कार्यों से महिलाओं की सुरक्षा और न्याय को खतरा है।
उच्चतम न्यायालय सोमवार को सीबीआई द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई करने वाला है जिसमें दिल्ली उच्च न्यायालय के उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की आजीवन कारावास की सजा को निलंबित करने वाले आदेश को चुनौती दी गयी है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश