Reported By: Arun Mishra
,Datia News / Image Source: IBC24
Datia News: दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के थ्रेट थाना क्षेत्र के ग्राम बसई जीव में अपराधियों की हौसले कितनी बुलंद हैं, यह बात उस समय साफ दिखाई जब पुलिस ₹10,000 इनामी बदमाश सागर यादव को पकड़ने गई। आरोपी सागर यादव ने थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया पर कट्टा तान दिया, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर उसे पकड़ लिया और जेल भेज दिया।
Datia News जानकारी के अनुसार, सागर यादव डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधों में शामिल था। उस पर SC/ST एक्ट और नारकोटिक्स अधिनियम के तहत दो मामलों में 10,000 रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी पिछले दो साल से लगभग पाँच थानों की पुलिस को चकमा देता रहा।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सागर यादव बसई जीव गांव में मौजूद है। सूचना मिलने के बाद एसडीओपी सेवढ़ा अजय चानना और थाना प्रभारी थ्रेट अरविंद भदौरिया की टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी।
Datia News पुलिस के अनुसार, आरोपी कट्टा लिए हुए था और उसने सीधे SI अरविंद भदौरिया पर कट्टा तान दिया। पुलिस ने तुरंत कट्टा छुड़ाया और आरोपी को दबोच लिया।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
इन्हे भी पढ़े