श्रीकांत कनाडा ओपन के दूसरे दौर में

श्रीकांत कनाडा ओपन के दूसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 09:06 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 09:06 PM IST

कालगैरी, दो जुलाई (भाषा) भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को यहां कनाडा ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में हमवतन प्रियांशु राजावत को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 53 मिनट में राजावत पर 18-21, 21-19, 21-14 से जीत दर्ज की।

श्रीकांत मई में मलेशिया मास्टर्स में उप विजेता रहे थे।

भाषा नमिता मोना

मोना