ICC चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया
ICC चैंपियंस ट्रॉफी: श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया
चैम्पियंस ट्रॉफी के आठवें मैच में श्रीलंका ने उलटफेर करते हुए भारत को 7 विकेट से हरा दिया. मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 322 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 48.4 ओवर में हासिल करते हुए मैच जीत लिया. श्रीलंका के कुसल मेंडिस को उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. बेहतरीन बैटिंग के बाद इस मैच में भारत की बॉलिंग बेहद खराब रही और सिर्फ भुवनेश्वर कुमार ही एक विकेट ले सके. जिसकी वजह टीम ये मैच हार गई. इस हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इसके लिए उसे 11 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मैच हर हाल में जीतना होगा.

Facebook



