नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) भारतीय हॉकी के सबसे जाने-माने खिलाड़ियों में से एक और मध्यपंक्ति के दिग्गज खिलाड़ी मनप्रीत सिंह का नाम आगामी एफआईएच प्रो लीग सत्र से पहले सीनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए चुने गए 33 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं है।
हॉकी इंडिया ने गुरुवार को संभावित खिलाड़ियों की सूची घोषित की। प्रो लीग का सत्र अगले महीने राउरकेला में शुरू होगा।
दो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीमों के सदस्य और 33 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान मनप्रीत 15 वर्षों में पहली बार शिविर के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची में जगह नहीं बना पाए हैं। वह हॉकी इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष दिलीप टिर्की के साथ 412 मैचों के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बनने से सिर्फ एक मैच दूर हैं।
राउरकेला में 10 से 15 फरवरी तक होने वाले एफआईएच प्रो लीग मैचों से पहले एक से सात फरवरी तक यह शिविर आयोजित किया जाएगा।
गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को भी संभावित टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि प्रिंसदीप सिंह को पिछले साल के आखिर में राजगीर में जूनियर एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के कारण सीनियर टीम में जगह मिली है।
इसके अतिरिक्त पूवन्ना चंदुरा बोबी, यशदीप सिवाच और अमनदीप लाकड़ा रक्षा पंक्ति में नए खिलाड़ी हैं, जबकि रोसन कुजुर को जूनियर एशिया कप में प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया गया है।
पिछले सत्र में नौ टीमों में आठवें स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम 11 फरवरी को बेल्जियम के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी, जिसके एक दिन बाद अर्जेंटीना के खिलाफ मैच होगा। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम 14 फरवरी को फिर से बेल्जियम और उसके एक दिन बाद अर्जेंटीना के खिलाफ मैच खेलेगी।
इसके बाद टीम होबार्ट जाएगी जहां वह स्पेन (21 और 24 फरवरी) और ऑस्ट्रेलिया (22 और 25 फरवरी) से भिड़ेगी। टूर्नामेंट का यूरोपीय चरण जून में होगा।
हॉकी इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘प्रो लीग के घरेलू चरण के साथ भारत इस साल के अपने अभियान की शुरुआत करेगा। हाल ही में संपन्न हुई हॉकी इंडिया लीग के बाद टीम का चयन किया गया है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों को कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिला था।’’
मुख्य कोच क्रैग फुल्टोन ने कहा कि संभावित खिलाड़ियों में बड़ी संख्या में बदलाव इसलिए किए गए क्योंकि इस साल के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए खिलाड़ियों को रोटेट करने का यह ‘सही समय’ है।
इस साल होने वाली महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में अगस्त में बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाला विश्व कप और सितंबर-अक्टूबर में जापान में होने वाले एशियाई खेल शामिल हैं, जहां भारत स्वर्ण पदक जीतकर 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक के लिए स्वतः क्वालीफाई कर सकता है।
फुल्टोन ने कहा, ‘‘हॉकी इंडिया लीग के बाद हमें लगा कि टीम में बदलाव करने का यह सही समय है। हमने कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है ताकि काम का बोझ संतुलित रहे, साथ ही उन खिलाड़ियों को भी मौका दिया है जिन्होंने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। राउरकेला और होबार्ट में प्रो लीग के चरण चयन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।’’
संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
गोलकीपर: पवन, सूरज करकेरा, मोहित शशिकुमार, प्रिंसदीप सिंह।
डिफेंडर: अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, संजय, हरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह, सुमित, पूवन्ना चंदूरा बॉबी, यशदीप सिवाच, नीलम संजीप ज़ेस, अमनदीप लाकड़ा।
मिडफील्डर: राजिंदर सिंह, मनमीत सिंह, हार्दिक सिंह, मोइरांगथेम रबीचंद्र सिंह, विवेक सागर प्रसाद, विष्णु कांत सिंह, राज कुमार पाल, नीलकांता शर्मा, रोसन कुजूर।
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा, मनदीप सिंह, अरजीत सिंह हुंदल, अंगद बीर सिंह, उत्तम सिंह, सेल्वम कार्थी, आदित्य अर्जुन लालगे, मनिंदर सिंह।
भाषा
पंत मोना
मोना