सुब्रमण्यम, तान्या ने जूनियर व्हाइट नाइट्स में जीते खिताब

सुब्रमण्यम, तान्या ने जूनियर व्हाइट नाइट्स में जीते खिताब

  •  
  • Publish Date - July 4, 2021 / 03:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

गेटचाइन (रूस), चार जुलाई (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम और तान्या हेमंत ने रविवार को जूनियर व्हाइट नाइट्स में क्रमश: पुरुष और महिला अंडर -19 एकल खिताब अपने नाम किये।

सुब्रमण्यम ने दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच हुए फाइनल में सनीथ दयानंद शिमोगा को 21-10, 21-13 से हराया।

तान्या ने महिला एकल के खिताबी मुकाबले में रूस की दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंड्रा चुशकिना को 21-9, 21-13 से मात दी।।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर