सुजीत अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

सुजीत अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - October 26, 2025 / 07:59 PM IST,
    Updated On - October 26, 2025 / 07:59 PM IST

नोवी साद (सर्बिया), 26 अक्टूबर (भाषा) भारत के शीर्ष पुरुष 65 किग्रा पहलवान के रूप में अपनी पहचान बना चुके सुजीत कलकल ने रविवार को अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया लेकिन उनके तीन हमवतन पहलवान अपने-अपने वर्ग में हार गए।

पिछले साल इसी चैंपियनशिप में कांस्य पदक और इस साल अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप में खिताब जीतने वाले सुजीत ने अपने शुरुआती दो मुकाबले तकनीकी श्रेष्ठता से जीते। उन्होंने मोल्दोवा के फियोडोर चेवदारी (12-2) और पोलैंड के डोमीनिक जैकब (11-0) को हराया।

वह क्वार्टर फाइनल में बशीर मागोमेदोव से पिछड़ रहे थे लेकिन अंततः 4-2 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच गए जहाँ उनका सामना जापान के युतो निशियुची से होगा।

शुभम (61 किग्रा) अपने प्रतिद्वंद्वी की चोट के कारण पहला मुकाबला जीतने के बाद अजरबेजान के जेहुन अल्लाहवरदियेव के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हार गए।

आशीष (86 किग्रा) ने क्वालीफिकेशन दौर में 4-6 से हारने से पहले अपने ईरानी प्रतिद्वंद्वी अबोलफजल यासर रहमानी को कड़ी टक्कर दी।

विक्की ने 97 किग्रा वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान के ओटाबेक नजीरबोव (10-0) को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया। इसके बाद उन्होंने जॉर्जिया के मेराब सुलेमानिशविली को कड़ी टक्कर दी लेकिन 13-15 से हार गए।

प्रविंदर (74 किग्रा), सुमित मलिक (57 किग्रा), नवीन कुमार (70 किग्रा), चंद्र मोहन (79 किग्रा) और सचिन (92 किग्रा) पहले ही बाहर हो चुके हैं।

भारत ने 125 किग्रा भार वर्ग में किसी भी खिलाड़ी को नहीं उतारा क्योंकि पात्र उम्मीदवार राष्ट्रीय शिविर में शामिल नहीं हुए और इसलिए उन्हें ट्रायल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता