सुमित नागल रोसारियो चैलेंजर के प्री-क्वार्टर फाइनल में

सुमित नागल रोसारियो चैलेंजर के प्री-क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - February 4, 2025 / 01:58 PM IST,
    Updated On - February 4, 2025 / 01:58 PM IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल अर्जेंटीना के रोसारियो में चल रहे 2025 रोसारियो चैलेंजर में स्थानीय खिलाड़ी रेनजो ओलिवो की कड़ी चुनौती से पार पाकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्राप्त नागल ने अपनी दृढ़ता और धैर्य का शानदार नमूना पेश करते हुए सोमवार को ओलिवो पर 5-7, 6-1, 6-0 से जीत हासिल की।

इस 27 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला चीनी ताइपे के त्सेंग चुन-हसिन और बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

भाषा पंत

पंत