सुमित नागल इटली में एटीपी प्रतियोगिता के पहले दौर में हारे

सुमित नागल इटली में एटीपी प्रतियोगिता के पहले दौर में हारे

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

कैगलियारी (इटली), छह अप्रैल (भाषा) भारत के सुमित नागल मंगलवार को यहां तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में स्लोवाकिया के जोजेफ कोवालिक से हारकर एटीपी 250 सारडेगना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर से बाहर हो गये।

विश्व में 136वें नंबर के नागल और 124वें नंबर के कोवालिक दोनों ही क्वालीफाईंग दौर के जरिये मुख्य ड्रा में पहुंचे थे। स्लोवाकियाई खिलाड़ी ने दो घंटे 13 मिनट तक चले मैच में 3-6, 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।

नागल ने इससे पहले क्वालीफाईंग दौर के अपने दोनों मैच सीधे सेटों में जीते थे। क्वालीफायर के दूसरे दौर में उन्होंने फ्रांस के मैक्सिम जांवियर को 6-2, 6-1 से हराकर मुख्य ड्रा में प्रवेश किया था।

इससे पहले उन्होंने पहले क्वालीफाईंग दौर में स्थानीय खिलाड़ी आंद्रिया पेलेग्रिनो को 6-3, 6-4 से पराजित किया था।

भाषा पंत

पंत