सुंदर के चार विकेट, इंग्लैंड दूसरी पारी में 192 रन पर सिमटा

सुंदर के चार विकेट, इंग्लैंड दूसरी पारी में 192 रन पर सिमटा

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 09:22 PM IST

लंदन, 13 जुलाई (भाषा) इंग्लैंड की टीम रविवार को यहां भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 192 रन पर सिमट गई।

इससे भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला।

भारत के लिए स्पिन आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 22 रन देकर चार विकेट झटके।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो दो जबकि नीतिश कुमार रेड्डी और आकाशदीप ने एक एक विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड ने सुबह बिना विकेट गंवाए दो रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके लिए जो रूट ने सर्वाधिक 40 रन बनाए।

इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे।

भाषा

नमिता

नमिता