UP Crime News | Photo Credit: X Handle Screengraph
लखनऊ: UP Crime News लखनऊ के आशियाना इलाके में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार को बंधक बनाकर तांत्रिक क्रियाएं शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी रामसागर यादव, जो सचिवालय में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है, उन्होंने अपनी पत्नी रामकली यादव, बेटी डिंपल यादव और बेटे छोटू यादव को घर में बंद कर हवन-यज्ञ किया, जिससे पूरा घर धुएं से भर गया।
UP Crime News धुआं और घर में कैद होने से परिजनों ने चीख-पुकारा मचाना शरू कर दिया। घर से शोर आने से आसपास के पड़ोसी इकठ्ठा हो गए। उन्होंने घर में फंसे परिजनों को बाहर निकालने को कहा। जब पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें गालियां दी और ईंट-पत्थर फेंकने लगा। आरोपी ने दावा किया कि उसके ऊपर भूतों का साया है और वे खून के प्यासे हैं।
पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तो आरोपी ने खुद को ऊपर के कमरे में बंद कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के समझाने पर भी आरोपित नहीं माना और शरीर पर भभूत लगाकर छत पर भाग गया. इस दौरान वह छत से पुलिस पर भभूत फेंकर उन्हें भस्म करने कि धमकी देता रहा। तीन घंटे की मशक्कत के बाद घर के पीछे के रास्ते से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि आरोपी का गुस्से में परिवार को बंद करने और तांत्रिक क्रियाएं कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
#लखनऊ: आशियाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार को बंधक बनाकर तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू कर दीं थी। आरोपी रामसागर यादव, जो सचिवालय में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है, ने अपनी पत्नी रामकली यादव, बेटी डिंपल यादव और बेटे छोटू यादव को घर में बंद कर हवन-यज्ञ किया, जिससे पूरा घर… pic.twitter.com/q57lcXbWI4
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 1, 2025