नवी मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला हुआ। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की है। सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 152 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने बहुत ही आसनी से 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एडेन मार्करम 41 और निकोलस पूरन 35 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की 6 मैचों में ये लगातार चौथी जीत रही।
Read more : छत्तीसगढ़ : सड़क दुर्घटना में तीन बारातियों की मौत, कई अन्य घायल
टॉस हारकर बैटिंग करते हुए PBKS ने 20 ओवरों में 10 विकेट खोकर 151 रनों का स्कोर बनाया। लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली। SRH की ओर से उमरान के खाते में 4 विकेट आए। हैदराबाद के लिए एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने बढ़िया बैटिंग करते हुए चौथे विकेट के लिए नाबाद 75 रन जोड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई। मार्करम ने 27 गेंदों पर नाबाद 41 और पूरन ने 30 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए।