डेविड वॉर्नर से छीनी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, केन विलियमसन को सौंपी टीम की कमान
डेविड वॉर्नर से छीनी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, केन विलियमसन को सौंपी टीम की कमान
नयी दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल के बाकी मैचों में कप्तानी का जिम्मा सौंपा । वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने छह में से पांच मैच गंवाये हैं जबकि बतौर बल्लेबाज भी वह फॉर्म में नहीं है ।
सनराइजर्स ने एक बयान में कहा ,‘‘ सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करती है कि कल के मैच और आईपीएल के बाकी मैचों में केन विलियमसन कप्तान होंगे ।’’
टीम प्रबंधन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कल के मैच में वह विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी । इसके मायने हैं कि वॉर्नर को टीम से बाहर किया जा सकता है । ऐसे में जैसन होल्डर को उनकी जगह मिल सकती है ।
Read More: अगले 15 दिनों तक बंद रहेगी शराब की दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
बयान में कहा गया ,‘‘ यह फैसला आसान नहीं था क्योंकि टीम प्रबंधन वॉर्नर का काफी सम्मान करता है । हमें उम्मीद है कि बाकी मैचों में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे ।’’
Read More: हम तो जैसे बंदर से अभी इंसान बने हैं.. कंगना ने अब इस पर निकाली भड़ास
Announcement pic.twitter.com/B9tBDWwzHe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 1, 2021

Facebook



