सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 09:27 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 09:27 PM IST

लखनऊ, 19 मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी के बीच खेले गये आईपीएल टी20 मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

एलएसजी पारी:

मिचेल मार्श का मलिंगा बो दुबे 65

एडेन मारक्रम बो हर्षल 61

ऋषभ पंत का एवं बो मलिंगा 07

निकोलस पूरन रन आउट 45

आयुष बडोनी का रेड्डी बो मलिंगा 03

अब्दुल समद बो रेड्डी 03

शारदुल ठाकुर रन आउट 04

रवि बिश्नोई नाबाद 00

आकाश दीप नाबाद 06

अतिरिक्त: 11

कुल योग: (20 ओवर में सात विकेट पर ): 205 रन

विकेट पतन: 1-115, 2-124, 3-159, 4-169, 5-194, 6-199, 7-199

गेंदबाजी:

कमिंस 4-0-34-0

दुबे 4-0-44-1

हर्षल 4-0-49-1

मलिंगा 4-0-28-2

अंसारी 2-0-22-0

रेड्डी 2-0-28-1

जारी भाषा आनन्द

आनन्द