नईदिल्ली। Supreme Court’s decision on IPL कोरोना महामारी के दौर में आईपीएल भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। कोरोना काल की वजह से पिछले साल आईपीएल दो चरणों में आयोजन हुआ था। पहला स्टेज भारतीय जमीं पर खेला गया था। वहीं बाद में कई खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते बचे हुए मुकाबले यूएई में कराए गए थे। पिछले साल भारत में हुए मुकाबले को लेकर काफी हंगामा हुआ था। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। अब इस याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।
Supreme Court’s decision on IPL पिछले साल हुए मैच पर रोक लगाने और खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालने के लिए कार्रवाई करने की भी मांग की गई थी। जिसे लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सोमवार को उस याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें कोरोना महामारी के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के आयोजन का मुद्दा उठाया गया था। भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित का मानना था कि इस याचिका का अब कोई मतलब नहीं रह गया है। यूयू ललित ने यह भी कहा कि आईपीएल 2021 का आयोजन बायोबबल में किया गया था और खिलाड़ियों को लेकर काफी सावधानी बरती गई थी।
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 से हुई थी. इस लीग के अभी तक 15 सीजन खेले जा चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 15 इसी साल भारत में ही खेला गया था। ये लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग हैं। इस लीग में दुनिया की सभी बड़ी टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।