सुरेश और धामने क्वार्टर फाइनल में हारे, शीर्ष वरीय बालाजी-ओबरलीटनेर युगल सेमीफाइनल में

सुरेश और धामने क्वार्टर फाइनल में हारे, शीर्ष वरीय बालाजी-ओबरलीटनेर युगल सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 10:43 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 10:43 PM IST

बेंगलुरु, आठ जनवरी (भाषा) भारत के एकल खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु ओपन में बृहस्पतिवार का दिन मुश्किल भरा रहा जिसमें डी सुरेश और मानस धामने को क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि युगल में श्रीराम बालाजी और नील ओबरलीटनेर की शीर्ष वरीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई।

फ्रांस के माटेओ मार्टिन्यू ने 18 साल के वाइल्डकार्डधारी धामने का सफर 6-4, 7-6 (5) की जीत से थाम दिया।

बाद में सुरेश को दूसरे वरीय हेरोल्ड मेयोट के खिलाफ मुश्किल मैच का सामना करना पड़ा और वह 6-7, 2-6 से हार गए।

वहीं पेड्रो मार्टिनेज और छठे वरीय टिमोफे स्केटोव ने अंतिम चार में जगह बनाई।

युगल क्वार्टर फाइनल में बालाजी और ओबरलीटनेर की शीर्ष वरीय जोड़ी ने पेट्र बार बिरयुकोव और ग्रिगोरी लोमाकिन को 6-7, 6-4, 10-6 से हराकर स्थानीय दर्शकों को कुछ खुशी दी।

आर्थर रेमंड और लुका सांचेज की तीसरी वरीय जोड़ी ने आदिल कल्याणपुर और साकेत मायनेनी को हराया जबकि निकोलस बैरिएंटोस और बेंजामिन किट्टे की चौथी वरीय जोड़ी ने एसडी प्रज्वल देव और नितिन कुमार सिन्हा को हराकर भारतीय जोड़ी को बेंगलुरु ओपन से बाहर कर दिया।

भाषा नमिता

नमिता