मुंबई, 21 मई (भाषा) मुंबई इंडियंस की टीम सूर्यकुमार यादव (नाबाद 73 रन) के अर्धशतक के बावजूद बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 180 रन ही बना सकी।
सूर्यकुमार ने 43 गेंद की पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 27 रन, रेयान रिकलटन ने 25 रन और नमन धीर ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने दो विकेट झटके।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)