सूर्यांश शेडगे इंग्लैंड दौरे पर मुंबई की ‘एमर्जिंग’ टीम का नेतृत्व करेंगे

सूर्यांश शेडगे इंग्लैंड दौरे पर मुंबई की ‘एमर्जिंग’ टीम का नेतृत्व करेंगे

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 07:46 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 07:46 PM IST

मुंबई, 16 जून (भाषा) सूर्यांश शेड़गे को मुंबई की एमर्जिंग (उभरते हुए खिलाड़ियों) टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जो 28 जून से एक महीने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जायेगी।

 मुंबई क्रिकेट संघ ने सोमवार बताया कि टीम में बल्लेबाजी ऑलराउंडर मुशीर खान, अंगकृष रघुवंशी और युवा स्पिनर हिमांशु सिंह भी शामिल हैं। यह टीम इंग्लैंड की विभिन्न टीमों के खिलाफ पांच दो दिवसीय मैच और चार एकदिवसीय मैच खेलेगी।

एमसीए सचिव अभय हडप ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य खिलाड़ियों के विकास में तेजी लाना, तकनीकी तथा रणनीतिक कौशल को बढ़ाने के साथ मानसिक मजबूती और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।

इस दौरे पर टीम नॉटिंघमशर, काउंटी की समग्र टीम (चैलेंजर्स), वॉर्सेस्टरशर और ग्लूस्टरशर सहित अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी।

 दौरे पर जाने वाले दल के कुछ सदस्य पहले ही रणजी ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

दल में छह सदस्यीय प्रबंधन स्टाफ भी शामिल होगा जिसमें मुंबई के पूर्व खिलाड़ी किरण पोवार मुख्य कोच और एमसीए कोषाध्यक्ष अरमान मलिक मैनेजर होंगे।

टीम: सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीककुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटणकर, हृषिकेश गोरे, हर्षल जाधव।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर