स्वितोलिना ने ऑकलैंड डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई

स्वितोलिना ने ऑकलैंड डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 04:00 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 04:00 PM IST

ऑकलैंड, नौ जनवरी (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने शुक्रवार को सोने कार्टल को तीन सेट में हराकर ऑकलैंड में चल रहे डब्ल्यूटीए टूर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

मेलबर्न में 18 जनवरी से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में अब स्वितोलिना की भिड़ंत शनिवार को अमेरिका की इवा जोविच से होगी।

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज स्वितोलिना तीसरे सेट में 5–3 से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 6–4, 6–7 (2), 7–6 (5) से जीत दर्ज की।

एपी नमिता मोना

मोना