स्वितोलिना ऑकलैंड डब्ल्यूटीए टूर के फाइनल में भिड़ेंगी वांग शिंजु से

स्वितोलिना ऑकलैंड डब्ल्यूटीए टूर के फाइनल में भिड़ेंगी वांग शिंजु से

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 04:47 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 04:47 PM IST

ऑकलैंड, 10 जनवरी (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना ने शनिवार को अमेरिकी युवा इवा जोविक को 7-6 (5), 6-2 से हराकर दूसरी बार ऑकलैंड डब्ल्यूटीए टूर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज स्वितोलिना इससे पहले 2024 में भी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं जिसमें उन्हें अमेरिकी स्टार कोको गॉफ से हार का सामना करना पड़ा था।

अब रविवार को होने वाले फाइनल में स्वितोलिना का मुकाबला चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त वांग शिंजु से होगा।

वांग ने दूसरे सेमीफाइनल में फिलीपींस की चौथी वरीय एलेक्जेंड्रा ईला को 5-7, 7-5, 6-4 से हराया।

एपी नमिता मोना

मोना