दक्षिण अफ्रीका में शिविर लगाने की योजना बना रहा है भारतीय तैराकी महासंघ

दक्षिण अफ्रीका में शिविर लगाने की योजना बना रहा है भारतीय तैराकी महासंघ

  •  
  • Publish Date - January 22, 2021 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) अपने तैराकों के लिये मार्च में दक्षिण अफ्रीका में शिविर लगाने की योजना बना रहा है लेकिन यह देश में कोविड-19 हालात पर निर्भर करेगा।

दस सीनियर और इतने ही जूनियर तैराकों का ग्रुप (20 तैराक) प्रिटोरिया या स्टेलेनबॉश के हाई परफोरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग करेंगे और वे डरबन में होने वाली फिना क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

एसएफआई महासचिव मोनल चोकसी ने पीटीआई से कहा, ‘‘टीम मार्च में किसी समय जायेगी और अंतिम टूर्नामेंट 29 मई के करीब है इसलिये तैराक वहीं ट्रेनिंग करेंगे और प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ’’

हालांकि कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका में इस समय यात्रा संबंधित पाबंदियां लगी हुई हैं लेकिन एसएफआई को उम्मीद है कि मार्च तक हालात में सुधार होगा।

चोकसी ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में नये म्यूटेंट स्ट्रेंट की मौजूदगी से अचानक हालात खराब हो गये हैं। वहां अब लॉकडाउन लग गया है लेकिन अभी तो जनवरी ही है और शिविर मार्च में हैं।

इस प्रस्ताव को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा मंजूरी मिल चुकी है।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर