T20 World Cup 2022 शुरू होने से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज गेंदबाज हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर
T20 World Cup 2022 शुरू होने से पहले टीम के लिए आई बुरी खबर! Seamer Dilshan Madushanka May be ruled out of T20 World Cup
नई दिल्ली: Dilshan Madushanka आज से क्रिकेट का महाकुंभ टी 20 विश्वकप का आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मैच नामिबिया और श्रीलंका के बीच शुरू हो चुका है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि मैच शुरू होने से पहले श्रीलंका की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम के दिग्गज गेंदबाज दिलशान मधुशंका प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि अभ्यास मैच के दौरान वो घायल हो गए थे।
Dilshan Madushanka मिली जानकारी के अनुसार श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को शनिवार को अभ्यास मैच के दौरान स्ट्रगल करते देखा गया। मैच के बाद उन्हें एमआरआई करवाने के लिए भेजा गया, जिससे चोट की पुष्टि हुई। इसके बाद ये कहा जा रहा है कि अगर वोट अपनी समस्या से नहीं उबरे तो उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
बता दें कि दिलशान ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2022 के दौरान डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टूर्नामेंट में छह मैचों में 7.75 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए। उन्होंने अपनी टीम की छठी खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। कुछ ही अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनों में, दिलशान दुष्मंथा चमीरा के बाद उनकी टीम की दूसरी पसंद बन गए।
ज्ञात हो कि श्रीलंका के पास लाहिरू कुमारा और प्रमोद मदुशन जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में ले सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो भी एक अन्य विकल्प हैं।

Facebook



