T20 World Cup 2022: विश्वकप में पहले ही दिन बड़ा उलटफेर, नामीबिया के सामने ढेर हुए श्रीलंकाई शेर

T20 World Cup 2022 Namibia vs sri lanka , टी20 विश्वकप : नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर उलटफेर किया

  •  
  • Publish Date - October 16, 2022 / 12:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

T20 World Cup 2022, Namibia vs sri lanka: गीलॉन्ग, 16 अक्टूबर । नामीबिया ने टी20 विश्व कप के प्रारंभिक चरण के शुरुआती मैच में रविवार को यहां श्रीलंका को 55 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद सात विकेट पर 163 रन बनाए। श्रीलंका की टीम इसके जवाब में 19 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई।

बता दें कि श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा। खराब शुरुआत से उबरते हुए नामीबिया ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन बनाए। जेजे स्मिट और जैन फ्रीलिंक ने शानदार बल्लेबाजी की। इस मैच में नामीबिया ने तीन विकेट मात्र 35 रन के स्कोर पर खो दिए थे।

वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। फ्रीलिंक ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए और 31 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।

read more:  MLA मंडावी के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

read more:  मेष, धनु और मीन सहित इन पांच राशियों की धनतेरस के दिन से बदल जाएगी तकदीर, बनेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा