थलाइवाज ने अंतिम क्षणों में की बड़ी गलती, यू मुंबा के साथ टाई हुआ मैच
थलाइवाज ने अंतिम क्षणों में गलती की बड़ी गलती, यू मुंबा के साथ टाई हुआ मैच! Tamil Thalaivaz and U Mumba miss match tie
बेंगलुरू: Tamil Thalaivaz and U Mumba वी अजित कुमार के शानदार प्रदर्शन से पूर्व चैंपियन यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अपना मैच सोमवार को यहां तमिल थलाइवाज के खिलाफ 30-30 से टाई खेला। रेडर अजित ने मैच में 15 अंक बनाये जिससे लंबे समय तक पिछड़ने के बावजूद यू मुंबा मैच टाई कराने में सफल रहा। थलाइवाज ने अंतिम क्षणों में गलती की लेकिन वह इस सत्र में दूसरी बार मैच टाई करा गया।
Tamil Thalaivaz and U Mumba दोनों टीमों का यह तीसरा मैच था। इससे पहले यू मुंबा को एक मैच में हार और एक में जीत मिली थी जबकि थलाइवाज का पहला मुकाबला टाई रहा था। दूसरे मुकाबले में उसे हालांकि हार मिली थी। अभिषेक सिंह ने मुम्बई के लिए पहले ही रेड में अंक लिया लेकिन थलाइवाज के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाया और मुंबई को आलआउट करके 10-2 की बढ़त बना दी।
Read More: कलंकित हुआ बाप बेटी का रिश्ता… कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार
इसके बाद भी थलाइवाज ने बढ़त मजबूत करनी जारी रखी लेकिन अजित कुमार ने उन पर दबाव बनाया। उन्होंने सुपर रेड से चार अंक बनाये और मुंबई ने जल्द ही थलाइवाज को आलआउट करके अंतर कम कर दिया। मध्यांतर तक थलाइवाज 17-14 से बढ़त पर था।
थलाइवाज ने इसके बाद भी आक्रामक रवैया बनाये रखा। उसकी तरफ से भवानी राजपूत ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आखिरी क्षणों में मुकाबला काफी रोमांचक बन गया था। मुंबई एक समय एक अंक की बढ़त पर था लेकिन थलाइवाज ने आखिर में अंक बनाकर मैच टाई करा दिया।
Read More: U-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया, अफगानिस्तान को 4 विकेट से दी करारी शिकस्त

Facebook



