कोलकाता, आठ जनवरी (भाषा) पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने शुरुआती झटके से उबरते हुए बृहस्पतिवार को यहां दो जीत दर्ज की और टाटा स्टील शतरंज भारत रैपिड के छह दौर के बाद निहाल सारिन के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की।
दोनों के 4.5 अंक हैं। चौथे से छठे दौर के दौरान ओपन और महिला, दोनों वर्गों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और लीडरबोर्ड में बार-बार बदलाव हुए।
चौथे दौर में 56 वर्षीय आनंद ने अपनी चूक से अर्जुन एरिगेसी को मुकाबला पलटने का मौका दे दिया। युवा भारतीय खिलाड़ी ने संयम से बचाव किया और गलती का फायदा उठाकर जीत दर्ज की।
हालांकि आनंद ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दो दो दौर में हैंस नीमन और वोलोदार मुर्जिन के खिलाफ पूरे अंक बटोरकर फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया।
दूसरी ओर निहाल सारिन ने लगातार तीन जीत के साथ संयुक्त बढ़त बनाई। उन्होंने पहले नीमन, फिर मुर्जिन के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। फिर विदित गुजराती को हराकर अपनी श्रेष्ठ तकनीक का प्रदर्शन किया।
अन्य मुकाबलों में अरविंद चिथंबरम को वेई यी से हार का सामना करना पड़ा जबकि आर प्रज्ञानानंदा ने मुर्जिन को मात दी।
महिला वर्ग में कैटेरीना लाग्नो छह दौर के बाद 4.5 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं।
भारतीय खिलाड़ियों में वंतिका अग्रवाल तीन अंक के साथ पांचवें स्थान पर रहीं जबकि हरिका द्रोणावल्ली, आर वैशाली और रक्षिता रवि के 2.5 अंक हैं। विश्व चैंपियन दिव्या देशमुख दो अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे हैं।
इससे पहले रक्षिता ने नाना जग्निद्जे को हराया। लाग्नो ने दिव्या को जबकि स्तावरूला त्सोलाकिदू ने वंतिका को मात दी।
बाद में अलेक्जेंड्रा गोरयाचकिना ने दिव्या को हराया। जग्निद्जे ने कैरिसा यिप को पराजित किया जबकि वंतिका ने रक्षिता को टूर्नामेंट की पहली हार दी।
इसके बाद वैशाली ने रक्षिता को पराजित किया जबकि लाग्नो ने त्सोलाकिदू को हराकर एकल बढ़त हासिल कर ली।
भाषा नमिता
नमिता