Tamim Iqbal on the India-Bangladesh cricket controversy || Image- ANI File
ढाका: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से अपील की है कि अगले महीने भारत में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम की भागीदारी को लेकर लिया जाने वाला फैसला भावनाओं से प्रभावित नहीं होना चाहिए। (Tamim Iqbal on the India-Bangladesh cricket controversy) उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी भी निर्णय का असर बांग्लादेश क्रिकेट पर अगले 10 साल तक पड़ सकता है।
बांग्लादेश ने सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत का दौरा करने को लेकर हिचकिचाहट दिखाई है। बोर्ड ने अपने मैच सह-मेजबान श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की है। यह स्थिति उस समय बनी जब हिंदुओं पर हमलों के बीच तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देश पर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया।
तमीम इकबाल ने ‘क्रिकबज’ से बातचीत में कहा कि मौजूदा हालात संवेदनशील हैं, (Tamim Iqbal on the India-Bangladesh cricket controversy) लेकिन संवाद के जरिए कई समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्णय लेते समय यह देखना जरूरी है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड विश्व क्रिकेट में कहां खड़ा है और भविष्य में उसका स्थान क्या होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को एक स्वतंत्र संस्था के रूप में अपने फैसले लेने का अधिकार होना चाहिए। तमीम के अनुसार, सरकार की भूमिका अहम है, लेकिन सार्वजनिक राय और भावनाओं के आधार पर बड़े फैसले लेना संस्था के लिए सही नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि भावनात्मक फैसले क्रिकेट प्रशासन को अस्थिर कर सकते हैं।
तमीम इकबाल ने बीसीबी और सरकार की ओर से रोजाना जारी किए जा रहे बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि अंतिम निर्णय आंतरिक चर्चा पूरी होने के बाद ही सार्वजनिक किया जाना चाहिए। (Tamim Iqbal on the India-Bangladesh cricket controversy) उन्होंने कहा कि जो भी फैसला लिया जाए, वह बांग्लादेश क्रिकेट और खिलाड़ियों के हित में होना चाहिए और देश के क्रिकेट भविष्य को ध्यान में रखकर ही किया जाना चाहिए।
Former Bangladesh captain Tamim Iqbal has called for dialogue amidst the BCB-ICC-BCCI standoff #T20WorldCup2026 pic.twitter.com/uGq9IhQTvd
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 9, 2026