नई दिल्ली : Under-19 Women’s World Cup : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर-19 महिला विश्व कप का सेमीफाइनल मैच खेला गया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीत लिया और वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। अब फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से होगा।
Under-19 Women’s World Cup : भारतीय टीम को जीत के लिए 108 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 14.2 ओवरों में हासिल किया। श्वेता सेहरावत ने एक बार फिर दमदार खेल दिखाते हुए 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए जिसमें 10 चौके शामिल थे। वहीं सौम्या तिवारी ने 22 रनों की पारी खेली। हालांकि कप्तान शेफाली वर्मा इस मैच में कमाल नहीं दिखा पाईं और उनके बल्ले से केवल 10 रन निकले।
#TeamIndia march into the Finals of the #U19T20WorldCup.
They become the first team to reach the finals of the inaugural #U19T20WorldCup 💪💥👏
Way to go #WomenInBlue! pic.twitter.com/4H0ZUpghkA
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 27, 2023
यह भी पढ़ें : प्राइवेट कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! बजट में होने जा रहा बड़ा फैसला, इस तरह होगा लाभ
Under-19 Women’s World Cup : टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसने पांच रनों के स्कोर पर ही अपने सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया था। एना ब्राउनिंग (1) को जहां मन्नत कश्यप ने सौम्या तिवारी के हाथों कैच आउट कराया। वहीं एमा मैकलियोड को दो रनों के निजी स्कोर पर टाइटस साधू ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
Under-19 Women’s World Cup : दो विकेट गिरने के बाद जॉर्जिया प्लीमर और विकेटकीपर इसाबेला गेज ने 37 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन गेज के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया जो आखिरी ओवर तक जारी रहा। नतीजतन न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 107 रन ही बना पाई।
यह भी पढ़ें : अर्थव्यवस्था महामारी के प्रकोप से उबरी नहीं, माकपा के इस बयान से मचा बवाल…
Under-19 Women’s World Cup : प्लीमर ने 32 गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 35 रन बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे। वहीं इसाबेल गेज ने चार चौकों की मदद से 26 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान इजी शार्प (13) और कैली नाइट (13 रन) ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाईं। भारतीय टीम की ओर से पार्श्वी चोपड़ा ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं टी. साधू, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना देवी को भी एक-एक विकेट मिला।
Under-19 Women’s World Cup : 1. साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात (ग्रुप मैच)
2. यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
3. स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
4. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
5. श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत
6. न्यूजीलैंड को हरा फाइनल का टिकट हासिल किया
Delhi capitals के हर जर्सी पर लिखा होगा पंत का…
12 hours agoखबर खेल डब्ल्यूपीएल एलिमिनेटर परिणाम
13 hours ago