साउथैम्पटन में चौथी जीत पर रहेगी टीम इंडिया की नजर, अफगानिस्तान से मुकाबला आज

साउथैम्पटन में चौथी जीत पर रहेगी टीम इंडिया की नजर, अफगानिस्तान से मुकाबला आज

  •  
  • Publish Date - June 22, 2019 / 05:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

साउथैम्पटन। विश्व कप में शनिवार को 28वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच साउथैम्पटन में होगा। 29वां मैच न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा। ये दोनों टीमें इंग्लैंड के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम 2019 विश्व कप में अब तक 4 मैच खेल चुकी है, जिनमें 3 जीत चुकी है, और एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है।

ये भी पढ़ें: सनकी प्रेमी ने युवती के परिजनों पर किया हमला, 2 की मौत, 1 घायल

भारतीय की टीम की नजर आज चौथी जीत पर रहेगी। वहीं, अफगानिस्तान की टीम अब तक 5 मैच में एक भी नहीं जीत सकी है। उसे पहली जीत की तलाश है। फिलहाल इंडिया के खिलाड़ियों के लिए इन दिनों फिटनेस की चिंता बनी हुई है। शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते बाहर हो चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार की एड़ी में चोट लगने से वे भी 2-3 मैच नहीं खेल पाएंगे।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री आज देंगे जनता को धन्यवाद, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

साउथैम्पटन में मौसम की बात करें तो मौसम साफ रहने का अनुमान है। बारिश की संभावना भी बहुत कम है। तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों को मदद मिलने का अनुमान है। लिहाजा टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: दो घटनाओं में 3 की मौत, घर पर मिले 2 युवकों के शव, बिजली ऑफिस परिसर में कर्मचारी ने 

भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक वनडे सफर पर नजर डाले तो, दोनों टीमों के बीच दो मैच हो चुके है, जिनमें भारत को एक मैच में जीत मिली है, वहीं एक मैच टाई रहा। बता दे कि भारत और अफगानिस्तान का पहला मुकाबला 2014 में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता था।

दोनों संभावित टीमें इस प्रकार हैं:-

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, , कुलदीप यादव।

अफगानिस्तान- गुलबदीन नइब (कप्तान), आफताब आलम, असगर अफगान, दौलत जादरान, हामिद हसन, हसमतउल्ला शाहिदी, हजरतउल्ला जजाई, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्ला जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, राशिद खान, समीउल्ला शिनवारी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Cdo6RaXARdk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>