Rishabh Pant Got Injured Before Champions Trophy

Rishabh Pant Got Injured: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

Rishabh Pant Got Injured: एक रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। पंत को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लगी है।

Edited By :  
Modified Date: February 17, 2025 / 12:09 PM IST
,
Published Date: February 17, 2025 12:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।
  • एक रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं।
  • पंत को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लगी है।

नई दिल्ली: Rishabh Pant Got Injured: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दुबई पहुंच चुकी है और टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। भारत 20 फरवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। पंत को प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लगी है। हालांकि इस मामले पर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस दौरान विकेटकीपर बैटर पंत चोटिल हो गए। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को घुटने में चोट लगी है। वे चोट की वजह से काफी परेशान दिखे. पंत चोट लगने के तुरंत बाद मैदान पर लेट गए। हालांकि इस दौरान भारतीय टीम के फिजियो उनके पास ही थी। पंत को लेकर बीसीसीआई ने अभी तक किसी तरह का अपडेट नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें: Cake Blast Viral Video: बर्थडे पर काट रहे थे केक, अचानक हुआ धमाका, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो 

कार एक्सीडेंट गंभीर रूप से घायल हुए थे पंत

Rishabh Pant Got Injured: ऋषभ पंत का दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट में उनको गंभीर चोट लगी थी। पंत के घुटने में काफी गंभीर चोट लगी थी. उन्होंने ठीक होने के बाद कमबैक किया, लेकिन अब फिर से घुटने पर चोट लग गई है।

क्या पहले मैच से बाहर हो जाएंगे पंत

Rishabh Pant Got Injured: भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है। यह मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। इसके साथ ही ऋषभ पंत को लेकर भी ऑफीशियल अपडेट नहीं मिला है। अगर पंत फिट नहीं रहे तो प्लेइंग इलेवन से निश्चित तौर पर बाहर हो जाएंगे।

 
Flowers