T20 World Cup से बाहर हो सकती है टीम इंडिया!… एक हार ने बिगाड़ दिया पूरा समीकरण

Women's T20 World Cup : भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही है। इस टूर्नामेंट में

T20 World Cup से बाहर हो सकती है टीम इंडिया!… एक हार ने बिगाड़ दिया पूरा समीकरण

team India won the match and took entry in the semi-final

Modified Date: February 19, 2023 / 03:22 pm IST
Published Date: February 19, 2023 3:22 pm IST

नई दिल्ली : Women’s T20 World Cup : भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में खेल रही है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को शनिवार (18 फरवरी) को इंग्लैंड के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें : मात्र 50 हजार रुपये में मिल रही रतन टाटा की ये जबरदस्त कार, यहां जानें डील की पूरी डिटेल 

टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

Women’s T20 World Cup :  टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर T20 World Cup 2023 का आगाज किया था। लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में इंग्लिश टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम 5 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार पचासा जड़ा। उन्होंने 126.83 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 52 रन ठोके। वहीं, मीडियम पेसर रेणुका सिंह ने अपने करियर में पहली बार 5 विकेट झटके थे, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी भी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Dongargarh News: एक बार फिर बमलेश्वरी मंदिर के दर्शन के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे दर्शनार्थी 

सेमीफाइनल में पहुंचने का ये है समीकरण

Women’s T20 World Cup :  टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ 20 फरवरी को खेलना है। यदि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे हर हाल में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीतना होगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। पाकिस्तान की टीम के फिलहाल 2 मैच बाकी है। ऐसे में भारतीय टीम को दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान अपना एक मैच हार जाए। अगर पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीत जाती है को फिर नेट रनरेट से सेमीफाइनल की टीमों का फैसला होगा।

यह भी पढ़ें : लेंटाइन डे पर गुलाब से ज्यादा बिके कंडोम, बिक्री में 30 फीसदी का इजाफा! 

भारतीय महिला टीम

Women’s T20 World Cup :  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

रिजर्व प्लेयर: एस. मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.