पोर्ट ऑफ स्पेन में आज वेस्टइंडीज के साथ पहला वनडे खेलेगी टीम इंडिया

पोर्ट ऑफ स्पेन में आज वेस्टइंडीज के साथ पहला वनडे खेलेगी टीम इंडिया

  •  
  • Publish Date - June 23, 2017 / 04:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम का वेस्ट इंडीज टूर आज पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले पहले वनडे के साथ शुरू होगा। टीम इंडिया यहां 5 वनडे और 1 टी-20 मैच खेलने आई है. चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली बड़ी हार और ‘कोच और कप्तान विवाद’ से ध्यान हटाते हुए इंडियन टीम सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। टीम की जिम्मेदारी विराट कोहली पर है, वहीं वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर हैं. कोच अनिल कुंबले ने कप्तान विराट के साथ मतभेदों के कारण विंडीज दौरे से ठीक पहले ही अपना पद छोड़ दिया था जिसके बाद भारतीय टीम बिना मुख्य कोच ही वहां पहुंची है.