India Squad for South Africa Test: पंत और आकाश दीप की दमदार वापसी.. इसे मिली कप्तानी की कमान, BCCI ने किया साऊथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान,
पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा।
India Squad for South Africa Test
- पंत और आकाश दीप की वापसी
- शुभमन गिल को मिली कप्तानी
- दो मैच की टेस्ट सीरीज तय
India Test team players list 2025: मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
🚨 Presenting #TeamIndia‘s squad for the Test series against South Africa 👍#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Ca2ccy4KK5
— BCCI (@BCCI) November 5, 2025
India Test team players list 2025
ऐलान के मुताबिक़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट टीम में वापसी की है। पंत इंग्लैण्ड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान पैर में फ्रैक्चर के कारण वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर रहे थे। हालांकि पंत पिछले हफ़्ते बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट में भारत ए टीम की कप्तानी करते हुए मैदान पर लौटे। उन्होंने दूसरी पारी में 113 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेलकर मैच का निर्णायक स्कोर खड़ा किया और टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई।
IND vs SA 2025 Test match schedule
India Test team players list 2025: तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी टीम में वापसी हुई है, जो चोट के कारण कैरेबियाई टीम के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से बाहर रहे थे। वहीं, बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी के पहले दो राउंड में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को अभी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि, पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में खेला जाएगा।
Rishabh Pant Comeback
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

Facebook



