SA के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना से संक्रमित

SA के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटकाः Team India's star player Washington Sundar Corona positive

SA के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुए कोरोना से संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: January 11, 2022 4:24 pm IST

नई दिल्लीः star player Washington Sundar Corona positive साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही टीम इंडिया पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय टीम के स्टार प्लेयर वॉशिंगटन सुंदर कोरोना पॉजिटिव मिले है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा। अब कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद उनके इस दौरे पर जाने की संभावना भी बेहद कम नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, वॉशिंगटन सुंदर अभी मुंबई में हैं। वनडे टीम में सिलेक्टेड बाकी प्लेयर भी यहीं मौजूद हैं। भारतीय टीम को बुधवार सुबह साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है।

Read more : रक्षा मंत्रालय में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, देखें डिटेल  

star player Washington Sundar Corona positive सुंदर करीब 10 महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वे आखिरी बार मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे। इसके बाद चोटिल होने के चलते वे क्रिकेट के मैदान से दूर हो गए थे। आईपीएल से भी वे चोट के चलते बाहर रहे थे। सुंदर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम में जगह बनाई थी। यहां उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा था। इसके बाद टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चुनने का फैसला किया। लेकिन फिर से लग रहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी में देरी हो सकती है।

 ⁠

Read more :  IPL Sponser : चीनी मोबाइल कंपनी की छुट्टी, IPL का नया स्पॉन्सर होगा TATA ग्रुप 

बता दें कि सुंदर ने अभी तक भारत के लिए चार टेस्ट, एक वनडे और 31 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम छह विकेट व 265 रन, वनडे में एक विकेट और टी20 में 25 विकेट हैं। उन्होंने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था। यहां पर ब्रिस्बेन में पहले ही टेस्ट में उन्होंने अर्धशतक लगाकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था। फिर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने कमाल की फिफ्टी लगाई थी। वनडे की बात करें तो 2017 में उनका डेब्यू हुआ था इसके बाद से इस फॉर्मेट में वे नहीं खेले हैं। टी20 में उन्होंने आगाज 2017 में किया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।