तेजस्विन शंकर ने पुरूषों की ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता

तेजस्विन शंकर ने पुरूषों की ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता

  •  
  • Publish Date - August 4, 2022 / 02:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

बर्मिंघम, तीन अगस्त ( भाषा ) तेजस्विन शंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में बुधवार को भारत का खाता खोलते हुए पुरूषों की ऊंची कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता ।

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी शंकर ने 2 . 22 मीटर की कूद लगाई ।

दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर ऐन मौके पर टीम में शामिल किये गए 23 वर्ष के शंकर का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2 . 27 और सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 2 . 29 मीटर है ।

न्यूजीलैंड के हामिश केर को स्वर्ण और आस्ट्रेलिया के ब्रेंडन स्टार्क को रजत पदक मिला । दोनों ने 2 . 25 मीटर की कूद लगाई थी ।

भाषा

मोना

मोना