विश्व कप के टिकटों की बिक्री के पहले दिन ‘एप’ और वेबसाइट 40 मिनट तक ‘क्रैश’ रहे

विश्व कप के टिकटों की बिक्री के पहले दिन ‘एप’ और वेबसाइट 40 मिनट तक ‘क्रैश’ रहे

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 10:15 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 10:15 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) वनडे विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार को शुरू हुई लेकिन आधिकारिक वेबसाइट 35 से 40 मिनट तक काम नहीं करने के कारण खेल प्रेमियों को टिकट बुक करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

टिकटों की बिक्री काफी देर से शुरु हुई है और पहले ही दिन बिक्री उन मैचों की थी जिसमें भारत नहीं खेल रहा। हालांकि यह प्रक्रिया स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शुरु हुई और इसके तुरंत बाद प्रशंसकों ने ‘बुक माई शो’ एप के क्रैश होने की शिकायत की। यह एप पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले विश्व कप के लिए टिकट साझीदार है।

दिल्ली के एक खेल प्रेमी अतिरव कपूर ने शुक्रवार को कहा, ‘‘यह वास्तव में निराशाजनक है। टिकटों की बिक्री की घोषणा इतनी देरी से हुई और इसके बाद बुनियादी प्रणाली का ढांचा तैयार नहीं है तो इससे ताकतर बीसीसीआई और आईसीसी की छवि खराब होती है। दुनिया भर में इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं जिसके लिए लॉटरी और टिकट पंक्तियां जैसी व्यवस्था बहुत सामान्य है। ’’

टिकट बिक्री के आधे घंटे बाद वेबसाइट ने काम करना शुरू कर दिया लेकिन तब तक काफी प्रशंसक संयम खो चुके थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द