India vs Pak Asia Cup 2023: पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने का हार्दिक पंड्या ने बताया ये खास प्लान, इस दिन होगा भारत-पाक का महामुकाबला

Hardik Pandya special plan for India vs Pak Asia Cup 2023 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2 सितंबर को होना है।

  •  
  • Publish Date - August 31, 2023 / 11:36 AM IST,
    Updated On - August 31, 2023 / 11:36 AM IST

Hardik Pandya special plan for India vs Pak Asia Cup 2023

India vs Pak Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 2 सितंबर को होना है। इस मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस बेहद उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि भारत अपने 2023 एशिया कप अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा, और फिर 4 सितंबर को नेपाल से खेलेगा। भारत के ग्रुप ए के दोनों मैच कैंडी के पल्लेकेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Read more: President Droupadi Murmu Reached Raipur Live Update: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरा पर पहुंची रायपुर, जगन्नाथ मंदिर के आरती कार्यक्रम में होंगी शामिल

वहीं इस बीच भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है। हार्दिक पांड्या ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में फैंस की भावनाएं जुड़ी रहती हैं। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बाबर आजम की टीम ने कुछ फाइनल मुकाबले खेले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले में तनाव से इनकार नहीं किया जा सकता है।

भारत-पाकिस्तान मैच पर हार्दिक पांड्या ने कही ये बात..

हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि बाहरी शोर को बाहर ही रखा जाए। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमारा पूरा फोकस इस बात पर रहता है कि हम अच्छा क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं। आख़िरकार, हम क्रिकेटर हैं। हम इसके बारे में बहुत ज्यादा इमोशनल नहीं हो सकते हैं। अगर आप ऐसा करेंगे तो हो सकता है कि आपके कुछ फैसले आपके खिलाफ जा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं होता, मेरा पूरा फोकस खेल पर रहता है।

Read more: Droupadi Murmu in Chhattisgarh: रायपुर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सीएम बघेल और राज्यपाल ने किया भव्य स्वागत 

इस दिन होगा भारत पाक का महामुकाबला

India vs Pak Asia Cup 2023: हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस तरह की मेगा इवेंट्स में आपके कैरेक्टर की परख होती है। एक क्रिकेटर तौर पर आपकी शख्सियत की टेस्ट होती है। भारतीय उप-कप्तान ने कहा कि इन सब कारणों से भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को होगा। दोनों टीमें पालेकेल्ले क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होगी। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक