केआईडब्ल्यूएसएफ में भाग लेंगे देश के शीर्ष कैनो, कयाक और नौकायन खिलाड़ी

केआईडब्ल्यूएसएफ में भाग लेंगे देश के शीर्ष कैनो, कयाक और नौकायन खिलाड़ी

  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 06:21 PM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 06:21 PM IST

श्रीनगर, 20 अगस्त (भाषा) देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ कैनो, कयाक और नौकायन खिलाड़ी बृहस्पतिवार से यहां शुरू होने वाले पहले खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव (केआईडब्ल्यूएसएफ) में प्रतिष्ठित डल झील पर वर्चस्व के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

यह प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। इसमें 400 से अधिक खिलाड़ी इन तीन जल क्रीड़ा विधाओं में 24 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

प्रतियोगिता में उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा और केरल के दबदबे की उम्मीद है। केआईडब्ल्यूएसएफ में नौकायन की 10 स्पर्धायें भी हैं जो ओलंपिक कार्यक्रम का हिस्सा हैं।

भाषा

नमिता सुधीर

सुधीर