सपना सच हो गया , अजहर और सरफराज से कप्तानी में सलाह लूंगा : बाबर आजम

सपना सच हो गया , अजहर और सरफराज से कप्तानी में सलाह लूंगा : बाबर आजम

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 07:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

कराची, 11 नवंबर ( भाषा ) सीमित ओवरों के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बने बाबर आजम ने कहा कि एक समय वह टेस्ट मैच में गेंद उठाया करते थे और यहां तक पहुंचना उनके लिये सपना सच होने जैसा है ।

पढ़ें- 5 सीनियर IPS अफसरों को 12 साल बाद मिला न्याय, CAT न..

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि बाबर को अजहर अली की जगह टेस्ट कप्तान बनाया गया है । अजहर को एक साल पहले ही सरफराज अहमद की जगह कप्तानी सौंपी गई थी ।

बाबर ने पीसीबी द्वारा जारी वीडियो संदेश में कहा ,‘‘ मुझे याद है कि मैं टेस्ट क्रिकेट में गेंद उठाता था और आज पाकिस्तान की कप्तानी कर रहा हूं । मेरा सपना सच हो गया । मैं पीसीबी का शुक्रगुजार हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने अजहर और सरफराज की कप्तानी में काफी खेला है और उनसे बहुत कुछ सीखा है ।मैं उनसे सलाह लूंगा ताकि अच्छा टेस्ट कप्तान बन सकूं ।’’

Read More News: नेपानगर से बीजेपी की सुमित्रा कास्डेकर और अशोकनगर से जजपाल सिंह जज्जी की जीत