बारिश के कारण खेल रुका, इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 181 रन बनाए
बारिश के कारण खेल रुका, इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 181 रन बनाए
लीड्स, 24 जून (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को यहां दूसरे सत्र में बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
इंग्लैंड ने 371 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के 181 रन बना लिए हैं।
मेजबान टीम को पहला टेस्ट जीतने के लिए अब 190 रन की जरूरत है। सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (नाबाद 105) और जैक क्रॉली (नाबाद 59) ने भारतीय आक्रमण का डटकर सामना किया।
डकेट को यशस्वी जायसवाल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर 98 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान दिया।
इससे पहले पहले सत्र में क्रॉली को जीवनदान मिला जब जसप्रीत बुमराह अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपकने में नाकाम रहे।
भाषा सुधीर
सुधीर

Facebook



