ICC Women’s World Cup 2025: महिला विश्वकप में टीम इंडिया की पहली हार.. विशाखपट्नम में साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट से दी शिकस्त..

लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने छठे ओवर में 18 रन तक ही ताजमिन ब्रिट्स (00) और सुने लुस (05) के विकेट गंवा दिए। ब्रिट्स का क्रांति गौड़ (59 रन पर दो विकेट) ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका जबकि लुस को अमनजोत ने विकेटकीपर ऋचा के हाथों कैच कराया।

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 06:26 AM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 06:49 AM IST

ICC Women's World Cup 2025 || Image- ESPN Cricket

HIGHLIGHTS
  • डि क्लर्क का तूफानी अर्धशतक
  • ऋचा घोष की शानदार बल्लेबाज़ी
  • ट्रायोन का ऑलराउंड प्रदर्शन

ICC Women’s World Cup 2025: विशाखापत्तनम: नेदिन डि क्लर्क के तूफानी अर्धशतक और क्लो ट्रायोन के ऑलराउंड प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला एकदिवसीय विश्व कप में बृहस्पतिवार को भारत को यहां तीन विकेट से हरा दिया। भारत के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए डि कलर्क ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान 54 गेंद में आठ चौकों और पांच छक्कों से नाबाद 84 रन बनाने के अलावा ट्रायोन (49) के साथ सातवें विकेट के लिए 69 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को 48.5 ओवर में सात विकेट पर 252 रन के स्कोर तक पहुंचाकर जीत दिलाई। कप्तान और सलामी बल्लेबाज लॉरा वोलवार्ट ने भी 70 रन की उम्दा पारी खेली।

ऋचा और स्नेह की धमाकेदार साझेदारी

इससे पहले बाएं हाथ की स्पिनरों ट्रायोन (32 रन पर तीन विकेट) और नोनकुलुलेको मलाबा (46 रन पर दो विकेट) ने बीच के ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों पर शिकंजा कसते हुए स्कोर छह विकेट पर 102 रन कर दिया लेकिन ऋचा घोष (94 रन, 77 गेंद, 11 चौके, चार छक्के) और स्नेह राणा (33 रन, 24 गेंद, छह चौके) ने आठवें विकेट के लिए 53 गेंद में 88 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की जिससे मेजबान टीम 251 रन तक पहुंचने में सफल रही। ऋचा ने अमजोत कौर (13) के साथ भी सातवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े। मारिजेन कैप (45 रन पर दो विकेट) और नेदिन डि क्लर्क (52 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 49.5 ओवर में सिमट गई। भारत ने अंतिम नौ ओवर में 97 रन जुटाए।

साझेदारी ने छीन लिया मुकाबला

ICC Women’s World Cup 2025: लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने छठे ओवर में 18 रन तक ही ताजमिन ब्रिट्स (00) और सुने लुस (05) के विकेट गंवा दिए। ब्रिट्स का क्रांति गौड़ (59 रन पर दो विकेट) ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका जबकि लुस को अमनजोत ने विकेटकीपर ऋचा के हाथों कैच कराया। वोलवार्ट और मारिजेन कैप (20) ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने 12वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। आफ स्पिनर स्नेह (47 रन पर दो विकेट) ने 14वें ओवर में कैप को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा जबकि ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (54 रन पर एक विकेट) ने अगले ओवर में एनिके बोश (01) को अपनी ही गेंद पर लपककर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 58 रन किया। श्री चरणी (37 रन पर एक विकेट) ने विकेटकीपर बल्लेबाज सिनालो जाफ्ता (14) को पगबाधा करके दक्षिण अफ्रीका को पांचवां झटका दिया। वोलवार्ट और ट्रायोन ने इसके बाद विकेटों के पतझड़ पर विराम लगाया। ट्रायोन और डि क्लर्क की साझेदारी, डि क्लर्क के छक्कों और चौकों की बौछार, और अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाजों पर दबाव ने दक्षिण अफ्रीका को यादगार जीत दिलाई।

प्रश्न: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला मैच किसने जीता?

उत्तर: दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट से भारत को रोमांचक मुकाबले में हराया।

प्रश्न: भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन किसने बनाए?

उत्तर: भारत की ओर से ऋचा घोष ने 94 रन की शानदार पारी खेली।

प्रश्न: मैच में डि क्लर्क ने कितने रन बनाए?

उत्तर: डि क्लर्क ने 54 गेंदों में नाबाद 84 रन की मैच विजेता पारी खेली।