अबु हुबैदा और प्रेम कुमार की जोड़ी ने चीन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता

अबु हुबैदा और प्रेम कुमार की जोड़ी ने चीन पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 06:32 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 06:32 PM IST

बीजिंग, 20 सितंबर (भाषा) भारत के अबु हुबैदा और प्रेम कुमार एले की शीर्ष वरीयता प्राप्त पुरुष पैरा बैडमिंटन जोड़ी ने सेमीफाइनल में चीन के माई जियानपेंग और क्यू जिमो से 4-21, 10-21 से हारने के बाद शनिवार को यहां चीन पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय में डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2 वर्ग में कांस्य पदक जीता।

भारतीय जोड़ी दो जीत और एक हार के साथ ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नांग न्गुयेन और चीनी ताइपे के यू यू ओंग की जोड़ी को 21-6, 21-10 से तथा भारत के हारिस मैथिली श्रीकुमार और चेक गणराज्य के जिबनेक सिकोरा की ​​जोड़ी को 21-10, 21-12 से हराया।

ग्रुप चरण में उन्हें एकमात्र हार (12-21, 9-21) जापान के डाइकी काजीवारा और कीता निशिमुरा के खिलाफ मिली।

डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2 व्हीलचेयर पर निर्भर खिलाड़ियों के लिए है।

हुबैदा और एले पुरुष युगल विश्व रैंकिंग चौथे स्थान पर हैं। यह जोड़ी इस वर्ग में एशिया में तीसरे स्थान पर भी है।

हाल में इस जोड़ी ने थाईलैंड में एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था जो भारत के लिए पहला व्हीलचेयर युगल पदक था।

लखनऊ के 31 वर्षीय हुबैदा बचपन में पोलियो को मात देकर चार बार राष्ट्रीय चैंपियन बने। वहीं पूर्व भारतीय सेनाकर्मी एले को 2009 में रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी। उन्होंने 2014 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया और हुबैदा के साथ मिलकर भारत की सबसे सफल व्हीलचेयर युगल जोड़ी बनाई।

भाषा नमिता मोना

मोना