टीम के लिए जरूरत के मुताबिक किसी भी क्रम पर खेलने में खुशी होगी: बटलर | The team will be happy to play on any order as needed: Butler

टीम के लिए जरूरत के मुताबिक किसी भी क्रम पर खेलने में खुशी होगी: बटलर

टीम के लिए जरूरत के मुताबिक किसी भी क्रम पर खेलने में खुशी होगी: बटलर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : October 20, 2020/9:58 am IST

अबुधाबी, 20 अक्टूबर (भाषा) इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए टीम की जरूरत के मुताबिक उन्हें मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने में काई परेशानी नहीं है।

बटलर टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे लेकिन हाल के मैचों में उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की। सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलायी। जीत के लिए 126 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 48 गेंद में 70 रन बनाने के साथ कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 26) के साथ चौथे विकेट के लिये 98 रन की अटूट साझेदारी की।

राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर पर साझा किये गये वीडियो में उन्होंने कहा, ‘‘यह अलग है (पारी शुरु करने से)। पारी के बीच में हमें सलामी बल्लेबाज की तुलना में बहुत अधिक प्रतिक्रियाशील होना होता है। मैं दोनों भूमिकाएं निभाने में खुश हूं,जहां भी टीम को मुझ से बल्लेबाजी की जरूरत है।’’

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ हमें साझेदारी की जरूरत थी, जरूरी रनरेट कोई बड़ा मुद्दा नहीं था। हमने शुरुआत में कुछ विकेट गंवा दिये लेकिन हम बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर रहे थे। चेन्नई की लय को तोड़ने के लिए हमें सिर्फ एक साझेदारी की जरूरत थी।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)