CSK vs LSG IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आज होगी भिड़ंत, प्लेइंग 11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड जानें यहां
CSK vs LSG IPL 2024: IPL 2024 का 34वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा।
CSK vs LSG IPL 2024
नई दिल्ली : CSK vs LSG IPL 2024: IPL 2024 का 34वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के ली तैयार है। लखनऊ अपना पिछला मुकाबला हार कर आ रही है. जबकि चेन्नई ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्लेइंग 11 की जानकारी आज हम आपको देंगे।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
CSK vs LSG IPL 2024: लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में अब तक कुल 3 बार भिड़ी है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं। जबकि लखनऊ को सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज हुई है। केएल राहुल की कप्तानी में टीम का प्रर्दशन इस साल ठीक ठाक रहा है। लखनऊ ने अब तक 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं। उनके खाते में कुल 6 प्वाइंट्स हैं। उनका नेट रन रेट भी प्लस में है। देखना होगा कि लखनऊ की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पाती है या फिर नहीं।
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11
CSK vs LSG IPL 2024: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, मोहसीन खान, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, यश ठाकुर।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11
रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), समीर रिजवी, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना।

Facebook



