खेल सुविधाओं के विकास में कोई भी कमी नहीं होगी: गहलोत

खेल सुविधाओं के विकास में कोई भी कमी नहीं होगी: गहलोत

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 04:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

जयपुर, दो फरवरी (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान कायम करे जिसके लिए राज्य सरकार प्रदेश में खेल सुविधाओं के विकास में कोई भी कमी नहीं रखेगी।

उन्होंने अधिकारियों को खेल प्रशिक्षकों की सेवाएं लेने के लिए सेवा नियम बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रदेश में करीब 500 बेहतरीन खेल प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जा सकेंगी।

गहलोत मंगलवार को खेल एवं युवा मामलो के विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि खेलों को लेकर की गई बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें, ताकि खिलाड़ियों को समय पर इनका समुचित लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की खेल प्रतिभाओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन की क्षमता है। उन्हें हालांकि अच्छा प्रशिक्षण, आवश्यक सुविधाएं और आगे बढ़ने के अवसर देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि ऎसे प्रयास किये जाएं जिससे गांव और कस्बों तक खेलों के प्रति युवाओं का रूझान बढ़े। उन्हें स्कूल स्तर से ही खेलों की बेहतरीन कोचिंग मिले।

गहलोत ने जयपुर में एसएमएस एवं विद्याधर नगर स्टेडियम तथा जगतपुरा निशानेबाजी परिसर में विकास कार्यो की आवश्यकताओं के साथ अन्य शहरों और गांव स्तर तक खेल सुविधाओं के विकास के बारे में प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा।

भाषा कुंज अर्पणा आनन्द

आनन्द