IND vs AUS Semi Final: ये भारतवंशी बिगाड़ सकता है टीम इंडिया का खेल, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चलेगी नई चाल

IND vs AUS Semi Final: आज आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया ने

IND vs AUS Semi Final: ये भारतवंशी बिगाड़ सकता है टीम इंडिया का खेल, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया चलेगी नई चाल

IND vs AUS Semi Final/ Image Credit: @iamgurparvesh66 X Handle

Modified Date: March 4, 2025 / 01:22 pm IST
Published Date: March 4, 2025 1:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेला जाएगा।
  • टीम इंडिया ने ग्रुप ए में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा।

नई दिल्ली: IND vs AUS Semi Final: आज आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफ़ी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया ने ग्रुप ए में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Assembly Budget Session: सदन में गूंजा धान खरीदी का मुद्दा, केंद्रों में अमानक बारदाने के इस्तेमाल का आरोप, मंत्री ने दिया ऐसा जवाब 

दुबई की पिच पर स्पिनरों को मिल सकती है मदद

वहीं माना जा रहा है की सेमीफाइनल मुकाबले में भी दुबई की पिच पर एक बार फिर से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में पिच से स्पिनर्स को मदद मिली थी। भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 10 में से 9 विकेट चटकाए थे। अब कंगारू टीम के खिलाफ भी रोहित ब्रिगेड 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत के खिलाफ स्पिन का जाल बुनने की जुगत में है।

 ⁠

तनवीर सिंह संघा को मिल सकता है मौका

IND vs AUS Semi Final: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एडम जाम्पा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में तनवीर सिंह संघा के रूप में एक और स्पिनर मौजूद है। इस टूर्नामेंट में अब तक तनवीर को मौका नहीं मिला है, लेकिन इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस खिलाड़ी को आजमा सकती है। 23 साल के तनवीर लेग-स्पिनर हैं, ऐसे में वो विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। पिछले कुछ समय से कोहली लेग-स्पिनर्स के खिलाफ उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वैसे भी दुबई की सतह तनवीर को काफी रास आएगी।

यह भी पढ़ें: Tendu Patta Bonus Scam In Bastar: तेंदूपत्ता बोनस घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, जांच में दोषी मिले डीएफओ को किया गया सस्पेंड

भारत से है तनवीर का कनेक्शन

IND vs AUS Semi Final: आपको बता दें कि, तनवीर संघा का भारत से भी खास कनेक्शन है। तनवीर के पिता जोगा संघा जालंधर से 20 किमी दूर रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं। वे 1997 में काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जोगा सिडनी में टैक्सी चलाते हैं। तनवीर का जन्म सिडनी में हुआ था। तनवीर के पिता जोगा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मेरे परिवार में किसी को भी क्रिकेट का शौक नहीं था। मैं कबड्डी और वॉलीबॉल खेलना पसंद करता था। जब तनवीर 10 साल का हुआ, तब मैंने उसे एक क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया। मैं हर दिन अपनी टैक्सी से तनवीर को क्लब छोड़ने जाया करता था।’

बिग बैश लीग (BBL) में तनवीर संघा ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद वो सुर्खियों में आए। सिडनी थंडर ने तनवीर को 2018 में ही डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया था, उसके बाद से वो इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। तनवीर को 2020-21 के बिग बैश सीजन में डेब्यू का मौका मिला था। डेब्यू पर तनवीर ने अपनी तीसरी ही गेंद पर विकेट लिया था। वह शुरुआती दौर में यूट्यूब पर शेन वॉर्न और युजवेंद्र चहल के वीडियो देखकर अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें: CG Hindi News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने किया वन टाइम सेटलमेंट योजना 2 का शुभारंभ, मात्र दो दिन में बुक हुए करोड़ों के मकान 

अंडर-19 विश्व कप में तनवीर ने लिए थे सबसे ज्यादा विकेट

IND vs AUS Semi Final: तनवीर संघा ने साउथ अफ्रीका में हुए अंडर-19 विश्व कप (2019/20 ) में भी भाग लिया था। तनवीर ने उस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 15 विकेट निकाले थे। तनवीर ने अगस्त 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन के मैदान पर अपना ओडीआई डेब्यू किया था। फिर उन्होंने उसी साल सितंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पोटचेफस्ट्रूम में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया।

तनवीर संघा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी कंगारू टीम का पार्ट रहे। तनवीर ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 वनडे मैचों में 2 और 7 टी20 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं। तनवीर के नाम 42 बिग बैश लीग मैचों में 53 विकेट भी दर्ज हैं। तनवीर से ऑस्ट्रेलिया को बहुत उम्मीदें हैं और वह कंगारू टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Narmada Prasadam Street Food : छप्पन दुकान की तर्ज पर बनेगा नर्मदा प्रसादम, अब शहर के चौपाटी में मजे से खा सकेंगे ये स्ट्रीट फूड

चैंपियन्स ट्रॉफ़ी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, कूपर कोनोली, एडम जाम्पा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.