CG Hindi News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने किया वन टाइम सेटलमेंट योजना 2 का शुभारंभ, मात्र दो दिन में बुक हुए करोड़ों के मकान

CG Hindi News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने किया वन टाइम सेटलमेंट योजना 2 का शुभारंभ, मात्र दो दिन में बुक हुए करोड़ों के मकान

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 12:45 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 12:45 PM IST

CG Hindi News | Photo Credit: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • 30% तक की छूट पर घर उपलब्ध कराने की योजना।
  • योजना की बुकिंग ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है।
  • 8 करोड़ रुपये के 56 भवनों की बुकिंग सिर्फ 2 दिनों में रिकॉर्ड।

रायपुर: CG Hindi News मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सुशासन में सभी के लिए आवास के तहत किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराने वन टाइम सेटलमेंट योजना 2 का शुभारंभ छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा किया गया है। यह योजना सभी वर्ग के लोगों के लिए किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

Read More: Chhattisgarh Ki Baat: ‘GATI’ वाले बजट से होगी प्रदेश की प्रगति!.. कांग्रेस ने बताई ‘दुर्गति’, बजट पर क्या है सियासतदानों की राय, देखें

CG Hindi News आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ. पी. चौधरी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने भवनों की लागत मूल्य पर 10, 20 तथा 30 प्रतिशत तक छूट की योजना तैयार की गई थी जिसे 20 जनवरी 2025 को मंत्रिमंडल से हरि झंडी मिल गई थी। लेकिन आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण योजना को तब शुरू नहीं किया जा सका था। ओ. पी. चौधरी जी के प्रयासों से यह वन टाइम सेटलमेंट योजना-2, 01 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है। जिसके तहत राज्यभर में स्थित आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों में भारी छूट दी जा रही है। इस योजना से लोगों को अपने सपनों का घर प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।

Read More: Face to Face Madhya Pradesh: लाडली की गुहार.. इज्जत तार-तार और कितनी बार? मध्यप्रदेश में रेप और क्राइम से उठने लगे गंभीर सवाल

आवास एवं पर्यावरण विभाग सचिव सह छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अंकित आनंद (भ.प्र.से.) द्वारा बताया गया कि मंडल की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें सभी वर्ग के लोगों के लिए किफायती दरों पर घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हमने मंडल द्वारा निर्मित आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों के लागत मूल्य पर 30 प्रतिशत तक छूट दी है, ताकि एक परिवार अपने सपनों का आशियाना बहुत ही सामान्य एवं किफायती दाम पर ले सके।

Read More: BSNL Tariff Plan: मात्र 200 रुपए एक्स्ट्रा खर्च कर पाएं 6 महीने की अतिरिक्त वैलिडिटी, BSNL का ये प्लान जानकर ख़ुशी से झूम उठेंगे आप 

मंडल आयुक्त कुंदन कुमार (भ.प्र.से.) द्वारा बताया गया कि इस योजना को लॉन्च करते ही हमें लोगों का शानदार प्रतिसाद मिला है। मात्र 2 दिनों में हमें लगभग 8 करोड़ के 56 भवनों की बुकिंग आ चुकी है जो कि एक रिकॉर्ड है। इतनी बुकिंग हमें छुट्टियों के दिनों में प्राप्त हुई है। हमने बुकिंग सिस्टम पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन रखा है जहां हितग्राही अपने घर बैठे मंडल की वेबसाइट www.cghb.gov.in पर लॉग-इन कर भवन आसानी से बुक कर सकते हैं। इन दो दिनों में मंडल के टोल फ्री 18001216313 तथा अधिकारियों/ कर्मचारियों के नंबर्स में 900 से 1000 क्वेरीज़ भी आ चुकी है। यह योजना छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख स्थानों जैसे, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा राजनांदगांव, कवर्धा, नवा रायपुर अटल नगर, आरंग, महासमुंद, अंबिकापुर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा और अन्य प्रमुख शहरों में लागू है।

Read More: Chhattisgarh Assembly Budget Session: सदन में गूंजा धान खरीदी का मुद्दा, केंद्रों में अमानक बारदाने के इस्तेमाल का आरोप, मंत्री ने दिया ऐसा जवाब 

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए है, जो अपने घर का सपना साकार करना चाहते हैं परन्तु वित्तीय दृष्टिकोण से उनके लिए यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने इस योजना के तहत लोगों को छूट प्रदान कर उन्हें सस्ता और बेहतर आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। यह योजना मंडल के लिए मील का पत्थर साबित होगी वहीं इस योजना का लाभ सभी को उठाना चाहिए क्योंकि इस तरह का मौका शायद दोबारा मिलना बेहद मुश्किल है।

वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 में किसे लाभ मिलेगा?

यह योजना उन सभी वर्गों के लिए है जो अपने सपनों का घर सस्ती दरों पर खरीदना चाहते हैं, विशेषकर जो वित्तीय दृष्टिकोण से चुनौती महसूस करते हैं।

इस योजना में कितनी छूट दी जा रही है?

इस योजना के तहत 10%, 20%, और 30% तक छूट दी जा रही है, ताकि लोग अपने घर को बहुत ही किफायती दाम पर प्राप्त कर सकें।

यह योजना छत्तीसगढ़ के किन-किन शहरों में लागू है?

यह योजना रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, धमतरी, राजनांदगांव, नवा रायपुर अटल नगर, अंबिकापुर, कोरबा जैसे प्रमुख शहरों में लागू है।