तिलोत्तमा ने 10 मी एयर राइफल महिला ट्रायल्स में शीर्ष स्थान हासिल किया, माने और सिद्धू भी जीते
तिलोत्तमा ने 10 मी एयर राइफल महिला ट्रायल्स में शीर्ष स्थान हासिल किया, माने और सिद्धू भी जीते
नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) शानदार फॉर्म में चल रही निशानेबाज तिलोत्तमा सेन ने बृहस्पतिवार को यहां राष्ट्रीय ट्रायल्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के टी1 फाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किया।
रेलवे के शाहू तुषार माने ने पुरुषों की स्पर्धा में जीत हासिल की जबकि विजयवीर सिद्धू ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टी2 में शीर्ष स्थान हासिल किया।
तिलोत्तमा ने इस हफ्ते की शुरुआत में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने फाइनल में संयम दिखाया।
जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन तिलोत्तमा 630.8 के स्कोर के साथ आठवें और आखिरी क्वालीफायर के रूप में फाइनल में पहुंची थीं लेकिन 253.4 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं।
रेलवे की निशानेबाज सोनम उत्तम मस्कर फाइनल में 252.8 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। मध्य प्रदेश की नूपुर कुमरावत ने 230.5 (631.2) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
माने ने 10 मीटर एयर राइफल पुरुषों में 253.9 के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि हरियाणा के अर्शदीप सिंह दूसरे और महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने तीसरे स्थान पर रहे।
रेलवे के ओलंपियन अर्जुन बबूता क्वालिफिकेशन में 635.1 के साथ शीर्ष पर रहे थे लेकिन फाइनल में इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए और 166.4 के साथ छठे स्थान पर रहे।
ओलंपियन विजयवीर सिद्धू ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुषों के टी2 फाइनल में 31 हिट लगाकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
राष्ट्रीय चैंपियन सूरज शर्मा फाइनल में 29 हिट लगाने के बाद दूसरे स्थान पर रहे। पंजाब के उदयवीर सिद्धू ने फाइनल में 25 हिट लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया।
विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अनीश भानवाला फाइनल में 15 हिट्स के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द


Facebook


